×

जिलाधिकारी ने किया बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने रिकॉर्ड रखरखाव, शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षणिक योजनाओं की प्रगति और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हों और शिक्षा संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए
कुछ आवश्यक सुधारों पर भी जोर दिया और अधिकारियों से पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के हित में सभी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed