×

वक्फ संशोधन बिल के बाद कायमगंज में सुरक्षा कड़ी जामा मस्जिद समेत कई मस्जिदों पर पुलिस तैनात जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद

वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों से पारित होने के बाद कायमगंज में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
गुरुवार शाम को पुलिस ने पैदल मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की। बिल पारित होने के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर थी। शुक्रवार सुबह से ही नगर और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई।
उपजिलाधिकारी न्यायिक गजराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पुलगालिब तिराहे से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह और एसआई जगदीश वर्मा शामिल थे। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। हर जगह कड़ी निगरानी की गई। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने अन्य मस्जिदों का भी दौरा किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। पूरे दिन पुलिस ने किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन या अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए लगातार गश्त की।

Previous post

भारती कृषक एसोसिएशन की मांग पर एसडीएम कोर्ट द्वारा भू-माफियाओं के नाम सरकारी जमीन से बेदखली के नोटिस हुए जारी।

Next post

दिन मे गर्मी, रात में सर्दी के चलते सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े।

Post Comment

You May Have Missed