ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दिन में गर्मी तथा रात में सर्दी के चलते सर्दी,खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी। शिविर में विभिन्न आधा दर्जन गांवों के 180 मरीजों को निशुल्क प्रशिक्षण व दवाई वितरित की गई। गंगा कटरी के गांव अहमदगंज के प्राइमरी स्कूल के पास शिव मंदिर प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर डॉ मिथिलेश अग्रवाल व प्रमुख समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में आहुत किया गया। शिविर का शुभारंभ गांव के सुधीर चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, विजय मिश्रा व अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में गांव मीरगंज, गंधिया, महादेवपुर, खजुरिया सिनौली के मरीजो का परिषण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान खांसी,बुखार, पेट दर्द, हड्डी,चर्म रोग वी पी, शुगर, न्यूरो, नाक,कान,गला के 180 मरीजो का उपचार किया गया। गंभीर मरीजों का शिविर के पर्चे पर रियाद दर पर उपचार प्रदान किया गया। अस्पताल के मेडिकल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर मंगल पांडे ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर उपचार प्रदान किया। इस अवसर पर राजेश चतुर्वेदी, अतुल, शिवम,आशीष, अजय मिश्रा, कमलेश चतुर्वेदी, प्रवेश कुमार, नितिन गंगवार,गोपी सक्सेना, आरती पाल, विकास सहित अनेक लोगों का सहयोग प्रदान किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *