×

राज्य के 40 अध्यापक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली का भ्रमण कर लौटे :डॉ रंजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर आने के पश्चात,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाजपुर, इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास रंजन कुमार का स्वागत, प्रभारी प्राचार्य डॉ मनुहार आर्य के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर,महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रीमती मनुहार आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में नवाचार को प्रोत्साहित करने में सहायक साबित होगा। ज्ञात होगा की शैक्षणिक भ्रमण योजना 2024- 25 के तहत, राज्य के 40 अध्यापक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली का भ्रमण कर लौटे हैं।महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास रंजन कुमार ने भी प्रतिभाग किया।डॉ रंजन को दिल्ली में प्रमाण पत्र भी दिया गया।भ्रमण दल को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, शिक्षा सचिव डॉ रणजीत सिन्हा, निदेशक, उच्च शिक्षा प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना किया था।निश्चित रूप से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा प्रारंभ की गई पहल उत्तराखंड उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉ रंजन का महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सैनी, डॉ आदर्श कुमार चौधरी, डॉ पंकज कुमार, डॉ सन्ध्या चौरसिया, डॉ सूरजपाल सिंह, डॉ कैलाश, डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ संगीता, डॉ पूजा रानी, डॉ वंदना, मोहन सिंह बिस्ट,दिनेश कुमार,सतेन्द्र यादव,आदि ने डॉ कुमार को बधाई दी।

Post Comment

You May Have Missed