थाना मठसेना पुलिस टीम ने किया 6 माह पुरानी हत्या का खुलासा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जनपद के थाना मटसैना के ग्राम आनन्दीपुर करकौली निवासी रामबाबू पुत्र महाराज सिंह के खेत में 28 वर्षीय अज्ञात युवक का लावारिस अवस्था में शव मिलने के बाद शिनाख्त के लिए जनपद व गैर जनपदों में जगह जगह चस्पा किए गए पम्पलेट व पोस्टर को बटेश्वर के पास जैन मन्दिर पर लगे अज्ञात शव को देखकर मृतक रविकान्त के भाई अर्जुन सिंह पुत्र सुखराम निवासी नैपई थाना रामगढ़ जनपद के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त उसके भाई रविकान्त पुत्र सुखराम निवासी नैपई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद के रूप में की गयी थी और पुलिस द्वारा की गई जांच में प्रेमबाबू उर्फ भूरा पुत्र श्याम बाबू शर्मा, धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू पुत्र रवि शर्मा निवासी बवाइन थाना खैरगढ़, रब्बी उर्फ रबजीत पुत्र इन्द्रपाल निवासी रसीदपुर कनैटा थाना मटसैना के नाम प्रकाश में आये। पूछताछ करने पर पता चला कि, अभियुक्तगणों ने काम पर ले जाने के बहाने मृतक रविकान्त को घर से बुलाकर जमकर शराब पिलाई और आनन्दीपुर करकौली के जंगल में जाकर एक राय होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, 13 अक्टूबर 2024 को लावारिस अवस्था में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद शिनाख्त के लिए जनपद व गैर जनपदों में जगह जगह चस्पा किए गए पम्पलेट व पोस्टर चस्पा किए गए थे और थाना मटसेना पर मुकद्दमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इसके लिए दो पुलिस टीमों को गठन किया गया था। 1 लाख रुपए के लेन देन को लेकर रामबाबू की हत्या की गई थी। हत्या से पहले मृतक को जमकर शराब पिलाई गई और रस्सी से हाथ पैर बांधकर सर में गोली मारकर थाना मटसेना क्षेत्र में फेक दिया। सुरागदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और एक बुलेट भी बरामद कर अभियुक्तों को जेल दिया है।
Post Comment