बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन में गैस भरते समय अचानक लगी आग मचा हड़कंपमौत के सिलेंडर पर बैठ कर जा रहे है स्कूल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जनपद के थाना एका क्षेत्र में शनिवार को स्कूल के बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन में गैस भरते समय अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। किसी प्रकार आसपास के लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि, वैन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा एका के एस.एस.एन.के.डी. पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल की एक ईको वैन जा रही थी। रास्ते में चालक द्वारा एलपीजी सिलेंडर गैस वैन के सिलेंडर में भरी गई इस दौरान अचानक गैस भरते समय वैन में आग लग गई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। उसमें बैठे बच्चों में हड़कंप और चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने साहस करके सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन, एक दो बच्चे झुलस गये। वैन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई। तब तक वैन पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी।
थाना प्रभारी कहना है कि, ग्रामीणों ने अपने साहस का परिचय दिया है, संबंधित मामले में वैधानिक कार्रवाई चालक के खिलाफ की जाएगी।
Post Comment