×

घटतौली का विरोध करने पर रंगबाजी करते हुए एट्रोल पंप के सेल्समैनो ने वाहनस्वामी को लाठी डंडों से पीटा पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

फ़िरोज़ाबाद ।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने और उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की मंशा के विपरीत कार्य किए जाने का एक मामला एसएन मार्ग स्थित इंडियन ऑयल कम्पनी पर उस समय सामने आया जब, एक जागरूक वाहन चालक ने अपनी मोटरसाइकिल में 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया तो, सेल्स मेन ने उन्हें, 400 रुपए का पेट्रोल दे दिया और घट तौली का विरोध करने पर रंगबाजी करते हुए सेल्समैनो ने उसके साथ मारपीट कर दी। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों सैल्स मैंन को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु हिरासत में ले लिया। पेट्रोल पंप पर मारपीट किए जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि, मामला एसएन मार्ग स्थित इंडियन ऑयल कम्पनी के पेट्रोल पंप स्टेशन पर एक ग्राहक के साथ घट तौली किए जाने के बाद मारपीट किए जाने का है। यदि विश्वसनीय सूत्रों की सही माने तो, यह पेट्रोल पंप अपनी अनियमितताओं और गलत आचरण को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है और पूर्व में भी घटतौली और मिलावट के कारण इसे सीज किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे ओपी ज्वेलर्स के स्वामी आलोक कुमार अपनी मोटरसाइकिल में 500 रुपए का तेल भरवाने के लिए पहुंचे। तो, सेल्समैन ने 500 की जगह 400 रुपए का पेट्रोल डाला। जब, वाहन स्वामी ने इस बात का विरोध किया तो, उक्त पेट्रोल पंप के सेल्समैनों ने रंगदारी दिखाते हुए आलोक कुमार को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप करने पर किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए इलाका पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों सेल्समैनों को हिरासत में लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, एक अन्य वाहन स्वामी ने भी घट तोली की बात कही है। अब, देखना यह है कि, बांट माप तोल विभाग घट तौली की मिलने वाली शिकायतों को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर, हमेशा की तरह अवैध धनराशि उगाई कर मामले की इति श्री कर देता है।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image