×

डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती पूरे जनपद की तहसीलों और ब्लाकों में बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास, से मनाई गई

फिरोजाबाद ।

बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती पूरे देश और प्रदेश के साथ-साथ जनपद के सभी जिला तहसीलों और ब्लाकों में बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास, उनके योगदान और विचारों को आत्मसात् करने के साथ पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाई गयी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें, स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंबेडकर पार्क रसूलपुर से सुभाष पार्क जैन मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली। जिसे, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा कलैैैक्ट्रेट सभागार में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” विषय पर संगोष्ठी एवं सेमीनार का भी आयोजन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह की ओर से किया गया।

संगोष्ठी में दाऊ दयाल गर्ल्स इं0 कॉलेज, पाली इं0 कॉलेज शिकोहाबाद, सुगरा बेगम इं0 कॉलेज, नारायण डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा गांधी इं0 कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल सिविल लाइन के छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनशैली पर ओजस्वी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिन्हें, संगीता गौतम अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने उपहार देकर सम्मानित किया।

इसी श्रृंखला में मुख्य कार्यक्रम कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें, जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ जनपद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान, कलैक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि, बाबा साहब का योगदान देश और समाज के लिए अप्रतिम है, समाज का हर वर्ग उनके साहस और संघर्ष से प्रेरित और प्रोत्साहित होता रहता है। बाबा साहब ने समाज के हर तबके को उनके अधिकार और कर्तव्य का ज्ञान कराया साथ ही राष्ट्र के एकीकरण और मजबूती का मार्ग प्रशस्त किया।

अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा ने कहा कि, बाबा साहब के योगदान के बारें में आप सब अपनी पीढ़ीयों को बताएं, कि किस तरह उन्होंने, परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए अपने आप को साबित किया।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि, बाबा साहब का सपना था, कि समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलना चाहिए। तभी, एक मजबूत राष्ट्र की नींव पडे़गी। आज हमारी सरकार समावेशी विकास की अवधारणा के माध्यम से इसी दिशा में अग्रसर है।

इस अवसर पर बोलते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम ने कहा कि, बाबा साहब की विचारधारा अपने देश के साथ बाहर के देशों में भी प्रासांगिक है, भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनका योगदान अपने आप में अविस्मरणीय है।

Post Comment

You May Have Missed