×

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद गांव रानीपुर गौरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट कराया।मंगलवार क्षेत्र के गांव रानीपुर गौरपुर निवासी बृजेश कुमार उर्फ डपलू की अचानक हालत खराब हो गई। परिजन आनन फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां से परिजन उसे सीएचसी लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उस गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए। परिजनो ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी मां व भाई के साथ रहता था। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।

Previous post

पानी भरे गड्डे में मिला लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

Next post

रेवेन्यू बार एशोसिएशन ने सौंपा उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन, तहसील परिसर में हो सुरक्षा गार्ड़ो की तैनाती, लगाए जाए सीसीटीवी

Post Comment

You May Have Missed