एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में ओवी हटाने वाली कंपनी KNI में हुआ बड़ा हादसा।
मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली सोनभद्र।
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में ओवी हटाने का ठेकेदार कंपनी KNI में हुआ बड़ा हादसा सेफ्टी को अनदेखा करके परियोजनाओं द्वारा रात दिन एक करके बाहर से लाकर मजदूरों से जबरदस्ती कराया जाता है कार्य जिससे आए दिन परियोजनाओं में होती है बड़ी-बड़ी दुर्घटना। जानकारी के अनुसार पता चला है कि रविवार की रात्रि में हुई घटना को सोमवार की सुबह लगभग 5:00 बजे के कागज कार्रवाई में बताया जा रहा है कि मैकेनिकल वर्कर गुलाबचंद पुत्र शंकर गोड़ पता बेउवन थाना धानापुर जिला चंदौली कार्य के दौरान।बैक में बड़ी गाड़ी आने से युवक चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई लेकिन बड़ा सवाल यह है कि। ओवी हटाने वाली कंपनियों में बाहर से लोगों को लाकर भर्ती करके लोगों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। सुत्रों से मिले जानकारी में मामले में लीपा पोती करने में लगे हैं परियोजना के प्रबंधन और ठेकेदार।घटना सुबह 5:00 बजे का है लेकिन 3 घंटे परियोजना के अधिकारी एवं कंपनी के अधिकारियों के साठ गांठ से स्थानीय चिकित्सालय ना ले जाकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित ट्रामा सेंटर में सुबह लगभग 9 बजे लाकर उपचार करने का ढोंग रचा जाता है।जिसमें डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया जाता है।और शव को लेकर पोस्टमार्टम किया जाता है।और जिसमें स्थानीय बैढ़न कोतवाली में मामले में चंदौली का मामला बाता कर लिप पति करने में जुटे कंपनी के ठेकेदार एवं आला अधिकारी।अब देखना यह है कि क्या सोनभद्र पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाता है या नहीं।
Post Comment