प्राथमिक विद्यालय मक्खनपुर में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन । जिसमें, बच्चों को संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, संविधान पर विस्तृत जानकारी दी गई
शिकोहाबाद ।




उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के उपलक्ष में “जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, शासकीय, अशासकीय स्कूलों में “कार्यक्रम – हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” के तहत ब्लॉक शिकोहाबाद के प्राथमिक विद्यालय मक्खनपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें, संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, संविधान पर विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की गई और सम्मानित अतिथि सहित शिक्षकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद विजय सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में भुवनेश चंद्रा, उमाशंकर व्यास, हेमंत (नोडल शिक्षक), अंजू गुप्ता (प्र.अ.), पूनम राजपूत, तृप्ति, अनुराधा, निधि यादव, अर्चना यादव व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


Post Comment