ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के, के वर्मा



फर्रूखाबाद/
बाइक से जा रहे दो युवकों को कार ने मारी टक्कर डोनोकी हालत गंभीर। पांचाल घाट चाचूपुर के बीच में आकाश पुत्र श्री राम वर्मा उम्र 26 पश्चिम गुंजा अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर अपनी बाइक द्वारा फर्रुखाबाद आ रहे थे इनके साथ कुलदीप पुत्र महेंद्र अलादपुर बरौली अमृतपुर साथ आ रहे थे सामने से आ रही तेज रफ्तार से बोलेरो कार ने टक्कर मार दी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को डाइल 112 द्वारा भर्ती कराया गया दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

