ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट अनुज कुमार मिश्रा/

उन्नाव/जनपद मे चोरों की अफवाहों का बाजार गर्म होतेह ही पुत्र ने चोरों की दहशत का फायदा उठाते हुए उसने अपनी मा के ज़ेबर उड़ाए /मंजू देवी पत्नी हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम मसवासी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव द्वारा कोतवाली सदर मे सूचना दी उसने अपने घर के जेवरात को एक टेडी बियर में छुपाकर रखा था,17 अगस्त की रात्री को समय करीब 1.00 बजे अज्ञात चोर उनके घर में बल्लियों के सहारे चढ़कर घुस गया और घर में रखे टेडी बियर को चोरी कर ले गया है जिसमें सोने व चांदी के जेवरात रखे हुये थे। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस तत्काल मौक पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना मे जांच के दौरान प्रकाश में आया कि सूचनाकर्ता मंजू देवी के पुत्र सौरभ उम्र करीब 20 वर्ष द्वारा जेवरात चुराकर घर की छत पर रख दिये थे। पूछताछ में सौरभ ने बताया कि वह काम करने के लिये विदेश जाना चाहता था जिसके लिये उसे पैसो की जरुरत थी। घरवालों द्वारा उसे पैसे देने से मना कर दिया था जिसके बाद उसने जेवरात चुराकर छत पर छुपा दिये थे तथा पुलिस को चोरी की झूठी सूचना दे दी थी। पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर छत से जेवरात बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिये ,पकडे गए युवक को पुलिस थाने ले आई और उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू करदी है।