उत्तराखंड

बाजपुर /उधमसिंह नगर: हजरत दादा मियां व हजरत सूखा शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह का 74 वां 5 दिवसीय उर्स ए मुबारक आज कुल शरीफ के साथ ही खत्म हो गया दरगाह नजदीक ईदगाह मुंडियापिस्तौर पर आज सुबह से ही कुल शरीफ में शिरकत करने के लिए बड़ी तादाद में जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया कुल शरीफ से पहले दरगाह पर उलेमाओं ने नातें व मनकबत पढ़ी ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर गौसिया मस्जिद मुंडियापिस्तौर के पेश इमाम कारी अमीर अहमद रिजवी की अगुवाई में कुल शरीफ पढ़ा गया जिसमें नूरी मस्जिद हबीब नगर के पेश इमाम हाफिज नूर मौहम्मद. हाफिज मुजम्मिल रजा. सैय्यद असलम मियां.हाफिज मोइनुद्दीन.भूरे मियां .ने कुल शरीफ पढ़ा कुल शरीफ के दौरान मुल्क में आपसी भाई चारा मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए भी खास तौर पर दुआएं मांगी गईं कुल शरीफ के बाद दरगाह पर कब्बालों ने रंग पढ़ा गया व दरगाह पर आये जायरीनों को नियाज तकशीम की गई इसी के साथ ये 74 वां उर्स ए मुबारक मुकम्मल हो गया इस मौके पर दरगाह सेवादार मुजफ्फर अली.अनबार अली. हाजी जाहिद खां. मौहम्मद हनीफ.मौहम्मद उस्मान.खलील अहमद.शोएब.आसिफ.भूरे मियां.निवर्तमान सभासद सादिक हुसैन. तस्लीम अहमद. हाजी अख्तर अली.मौoइस्माईल. साबिर हुसैन.जमील अहमद.मौहर्रम अली.बाबू. जाकिर. सरताज अली.समेत बड़ी तादाद में अमीदतमन्द शामिल थे ।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *