ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

नवाबगंज/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। समेचीपुर गांव के आशुतोष सिंह मंगलवार की शाम फर्रुखाबाद से अपने घर लौट रहे थे। गांव बेग के पास उनकी बाइक की टक्कर नवाबगंज की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। इस बाइक पर नवाबगंज मुख्य बाजार निवासी सन्यासी यादव सवार थे।
एसआई गिरीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहन से सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। आशुतोष की मां सीमा देवी, पिता जागेश्वर सिंह, बहनें गोल्डी, लिटिल,अनामिका और भाई आयुष वहां पहुंचे। सन्यासी के पिता अखिलेश यादव, भाई त्यागी, गुरदीप सिंह और बहनें प्रीति, रानी, नीरू भी मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने सीएचसी से प्राप्त मेमो के आधार पर शवों का पंचनामा शुरू किया। जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य और नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत ने परिजनों को सांत्वना दी।