रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/ सीएमएस कंपनी से 5 लाख 26 हजार 7सौ रुपये के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अदालत से आरोपी का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की, जिसके बाद 4 लाख 97 हजार रुपये की बरामदगी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह, हाल प्रबंधक सीएमएस कंपनी मेरठ, निवासी तेज बिहार रोहटा रोड मेरठ ने बड़ौत थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि गौरव तोमर पुत्र कुलदीप तोमर, निवासी ग्राम जौहड़ी, थाना बिनौली व राकी मलिक पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम हसनपुर, थाना शामली ने कंपनी की बड़ी धनराशि का गबन कर लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 4 लाख 97 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। शेष धनराशि की तलाश जारी है।