रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत /पिलाना मेंजिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भधारण केंद्र, पिलाना का निरीक्षण कर संस्थान की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यह चिकित्सालय ₹69,11,000 की लागत से बनकर तैयार हुआ है। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम कुमार उपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पशुपालकों को सरकार द्वारा संचालित सभी पशुपालन हितैषी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने और क्षेत्र की सभी गौशालाओं का नियमित भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि पशुपालन क्षेत्र की समुचित देखभाल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे ।