रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में उपाध्याय समाज द्वारा श्री गुरु गोरक्षनाथ महापर्व उत्सव मनाते हुए जाति धर्म व्यक्ति से सर्वोपरि राष्ट्र है का संदेश प्रस्तुत किया। गुरु गोरक्षनाथ व नाथ सम्प्रदाय से सम्बन्धित विषय पर प्रकाश डाला गया। आमन्त्रित अतिथियों को फूल मालायें व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने कहा अध्यात्मिक गुरूओं का स्मरण ही जीवन को धन्य कर देता है। भारत ऋषियों की भूमि है यही हममें वसुदेव कुटुम्ब का भाव उत्पन्न करता है। भगवान श्री गुरू गोरक्षनाथ के जीवन से दृढ़ संकल्प का भाव उत्पन्न होता है। समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा जातियाँ व धर्म हिन्दूस्तान का सौन्दर्य है। परन्तु वह राष्ट्र से सर्वोपरि नहीं है। नाथ सम्प्रदाय शास्त्रों व शस्त्रों के साथ मातृभूमि की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। नाथ सम्प्रदाय के अनेक ऋषियों ने अनेकों बार शासन का संचालन व मार्गदर्शन किया है।
संजीव कुमार बिलेन्दर, सलेक, स्वामी, शौकीनपाल, डॉ० यशवीर, अंकित कुमार, रामफल उपाध्याय, सुधीर खोखर, योगेन्द्र सरोहा , स्वामी, रविकुमार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *