ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बिनौली/बागपत/ सीबीएसई बोर्ड इंटर हाई स्कूल के मंगलवार को घोषित हुए परिणामों में क्षेत्र के जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल व बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने कहा इंटर में विज्ञान वर्ग में 77, वाणिज्य वर्ग में 46, सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में निहारिका 93.4℅ प्रथम, जयंत चौहान 88℅ द्वितीय व रिद्धि जैन 86.8℅ अंक प्राप्त कर तृतीय रही। जबकि वाणिज्य वर्ग में स्वस्ति जैन 86.4℅ प्रथम, वंशिका 84.2℅ द्वितीय व सेजल 82.6℅ अंक प्राप्त तृतीय रही। हाई स्कूल में काशवी सोलंकी 95.4℅ प्रथम, अनु 95.4℅ द्वितीय व वंशिका 93.5℅ अंक के साथ तृतीय रही। न्यू एरा वर्ल्डस्कूल की प्रधानाचार्य मीनू सिरोही ने कहा हाई स्कूल में कुल 49 विद्यार्थियों में अंशिका तोमर 95.2℅ अंक प्रथम, तनिष उज्ज्वल 90.6℅ अंक द्वितीय तथा
अक्षेम उज्ज्वल 90℅ अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल चेयरमेन यतेश चौधरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। तितरौदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डा. केपी सिंह ने कहा हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिनमे हाई स्कूल में शिवांक 91.4℅ प्रगम, अनुष्का 91.3% द्वितीय तथा नीति त्यागी 91.2% तृतीय रहे। इंटर में इमराना 88% प्रथम, प्रियांशी चौधरी 87.4% द्वितीय व कशिश 83% तृतीय रहे। चेयरमेन मनोज कुमार नैन एडवोकेट, किरण पाल प्रधान, देवेंद्र शर्मा एडवोकेट ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *