रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / बलैनी
थाना क्षेत्र के गांव दत्त नगर में खेत पर गन्ने से भरी ट्रॉली चोरी हो गई थी। पीड़ित सतीश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी दत्त नगर ने थाने में तहरीर देकर कहा तीन लोगों ने उसके खेत से करीब 20 कुंतल गन्ने से भरी ट्रॉली चोरी कर ली है।अभिषेक पुत्र सुभाष, मोनू व अनिल पुत्रगण सिंगु, तीनों निवासी दत्त नगर, ट्रॉली को बिना नंबर प्लेट वाले स्वराज ट्रैक्टर से चोरी-छिपे ले जा रहे थे। ग्रामीणों की मदद से सतीश ने गाव रटौल में ट्रैक्टर को पकड़ लिया। मौके पर मोनू व अनिल फरार हो गए जबकि अभिषेक को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
ग्रामीणों ने आरोपी अभिषेक को ट्रैक्टर सहित थाने में सौंप दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया चोरी की गई ट्रॉली भी बरामद कर ली। आरोपी अभिषेक को गिरफ्तारी कर लिया गया है, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।