रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।

बिनौली/बागपत/ बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल के आचार्य विजय कुमार को दिल्ली में बृहस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया है।
दिल्ली के पीतमपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में लाला किशनचंद आर्य सेवा न्यास द्वारा 14 मई को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बरनावा के लाक्षागृह गुरुकुल के आचार्य विजय कुमार भाईजी को मुख्य अतिथि हरेंद्र शास्त्री, समाजसेवी नरेंद्र बहल व न्यास संयोजक सतीश कुमार आर्य ने प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, वैदिक साहित्य व 31 हजार की धनराशि देकर बृहस्पति सम्मान देकर सम्मानित किया। यह सम्मान प्रति वर्ष न्यास द्वारा गठित कमेटी द्वारा आर्य समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले एक विद्वान को दिया जाता है। सम्मान मिलने पर गुरुकुल प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, आचार्य गुरुवचन शास्त्री, संजीव आर्य, देवेंद्र शास्त्री, सहित योगी, अमरेश शास्त्री, राहुल त्यागी, शिव कुमार त्यागी, जयकृष्ण यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
फोटो: दिल्ली में बरनावा गुरुकुल के आचार्य विजय कुमार को सम्मानित करते आयोजक

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *