ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

हाई स्कूल में प्रखर सिंह ने मारी बाजी, सुहानी और मनस्वी भी टॉप फाइव में

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में प्रखर सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। सुहानी गंगवार 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनस्वी ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। तानवी जैन 89.2 और गरिमा सिंह 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रही
इंटरमीडिएट में हैपी टॉप, अभिषेक और शुभम ने मारी बाजी।
सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में हैपी यादव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। अभिषेक कृष्ण पाठक 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि शुभम राठौर ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। प्रद्युम्न सिंह 82 और शिवी गंगवार 81 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
बेहतरीन परिणामों पर विद्यालय प्रबंधन के प्रबंधक अशोक रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी और आयुष रस्तोगी ने छात्रों को बधाई दी। प्रधानाचार्य अंजली पांडेय ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *