ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ओ. लेवल एवंबी सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारिणी निर्गत की गई है। जिसके अनुसार, जनपद के ऐसे कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान जो नीलिट से ओ.लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त हो तथा, मान्यता की वैधता आवेदन की अन्तिम तिथि तक वैलिड हो, के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाईट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से 13 से 27 मई, 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं और मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे तथा दिए गए प्रारूप पर नोटरी शपथ पत्र का विवरण अपलोड़ करने के साथ उसकी हार्डकॉपी दबरई, सिविल लाइन स्थित विकास भवन परिसर, कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष संख्या 125 में 27 मई, 2025 की सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदनकर्ता की होगी। अन्य कोई भी जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष सं. 125, प्रथम तल, विकास भवन, सिविल लाइन, दबरई से प्राप्त की जा सकती है।