ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें, हमेशा की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया। सेंट जॉन्स विद्यालय में भी समस्त छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिसमें, साइंस संकाय में अंश वर्मा ने 97% अंक हासिल कर प्रथम स्थान, अभिषेक सिंह ने 96.2% प्राप्त कर द्वितीय स्थान, आयुषी पोरवाल 95.4 % तृतीय स्थान, प्रिंस गुप्ता 94.2 % चतुर्थ स्थान तथा धृति यादव 92.4% एवं पार्थ भारद्वाज 92.4% ने पंचम स्थान पर रहे।
कॉमर्स संकाय में वैभवी गर्ग 99.% ने प्रथम स्थान, अग्रिमा गुप्ता 97% ने द्वितीय स्थान, अभिषेक कुमार सिंह 95 .4% ने तृतीय स्थान, अक्षत जैन 94.6% ने चतुर्थ स्थान, स्नेहा अग्रवाल 94% एवं श्रेयांश बंसल 94% ने पंचम स्थान और दक्षा अग्रवाल 92% तथा देव पोरवाल 91 अंक प्राप्त कर षष्ठम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य फादर विनॉय ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए कहा कि, छात्रों का परीक्षा परिणाम छात्रों के कठिन परिश्रम एवं मेहनत का परिणाम है जो छात्र कठिन परिश्रम करते हैं वही जीवन में सफल होते हैं और ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। उन्होंने कहा सभी छात्रों को अधिक परिश्रम करते हुए अव्वल आने का प्रयास करना चाहिए।