ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/

फिरोजाबाद /कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ग्राम जैड़ा में आयोजित संगठन सृजन बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के विकास और खुश हाली के लिए संघर्ष किया है जरूरत पर त्याग और बलिदान दिया है परन्तु लोगो का स्वाभिमान नहीं गिरने दिया है l
कार्यक्रम में वरिष्ठनेता राजवीर सिंह यादव , जितेंद्र तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये अध्यक्षता रामनाथ यादव ने की तथा संचालन जॉनी यादव प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस ने किया l
रामनाथ यादव , कुमारपाल , अजय यादव , संजय यादव , वीरेश कुमार , अमर सिंह , शयामवीर , किशनवीर , प्रेमपाल सिंह , सुखपाल , लौटनसिंह , सुरेशचंद्र , दयाश्री , नीलेशदेवी , कान्तिदेवी , अनिलकुमार , ब्रजेश कुमार , महेश चंद्र , राजकुमार आदि थे