ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फ़िरोज़ाबाद/सिरसागंज/अमेजिंग वर्ल्ड, विद्यालय के प्रबंधक अंशुल खंडेलवाल एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के पंच दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अश्वनी कुमार जैन, डॉ रुचि खंडेलवाल एवं सुश्री ललिता वशिष्ठ ने किया।
अश्वनी कुमार जैन ने कहा विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अक्षय कुशवाह टेस्ला कॉइल, लक्ष्य शर्मा इलेक्ट्रिसिटी कंडक्टर, देव भदौरिया सेफ्टी डिवाइस, देवांश मॉडर्न सिटी, यशराज होम, रियांश, स्रष्टि किडनी, रियान रेन डिटेक्टर, वर्षा, अनन्त, अभय वोलकैनो, दिव्या हृदय मॉडल, नैतिक सोलर सिस्टम, त्रिशान्त पौधों के भाग, दिव्या सिंह विंड मिल, वरुण शर्मा रोबोट, शिवांग पृथ्वी, श्रेयस ने कूलर बनाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान रियान, द्वितीय स्थान देव भदौरिया एवं तृतीय स्थान शिवांग ने प्राप्त किया। विद्यालय की एकेडमिक निदेशक डॉ रुचि खंडेलवाल ने बाल वैज्ञानिकों के बनाए आकर्षक पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री ललिता वशिष्ठ ने सभी बच्चों के कार्यों की सराहना की।