ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस द्वारा किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 08 मकान मालिकों का 10हजार-10हजार के धारा 83 पुलिस एक्ट मे बाजपुर पुलिस द्वारा किये चालान तथा 81 पुलिस एक्ट मे भी 12 चालान किये गये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाड़ीकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना बाजपुर के चकरपुर तथा दोराहा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 08 मकान मालिकों के 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हज़ार के न्यायालयी चलान किये तथा धारा 81 पुलिस एक्ट में 250-250 रूपए के 12 चालान कर 3000 रूपए वसूल किए गए! सत्यापन के दौरान करीब 108 लोगों के सत्यापन किए गए।