मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बारहवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में अनुष्का शर्मा ने स्कूल टॉप किया है.
अनुष्का ने 98.4% अंक प्राप्त किए हैं।जसकीरत कौर, योगिता बोरा और विक्रम जीत सिंह ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।15 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।इस परीक्षा में विद्यालय के 110 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और सभी ने उत्कृष्ट अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की।सभी मेघावी बच्चो, अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाये। रिवेरडेल इंटरनेशनल स्कूल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा इंटर मीडिएट में बाजपुर के प्रमुख व्यापारी सतीश सिंगला के सुपुत्र प्रणव सिंगला ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र प्रणव सिंगला ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता,चाचा-चाची व गुरूजनों को दिया है।मदर इंडिया स्कूल बाजपुर सी०बी०एस०ई० इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल का इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 98% रहा विद्यालय में पीहू शर्मा (97.4%) अंक प्राप्त कर प्रथम, रिया काम्बोज (97%) द्वितीय, युवराज सिंह ने (96.4%) तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती रश्मि विज प्रबंधक गौरव विज, श्रीमती डौली विज, प्रधानाचार्य एम०सी० उनियाल, श्रीमती तेजेन्द्र कौर, श्रीमती कृतिका बत्रा, दिपयंती, श्री के०के०जोशी,जसपाल रन्धावा, प्रदीप पाण्डे, विकास पंत, विशाल काण्डपाल,विक्रम सिह,रविन्द्रपाल सिहं,अजय एवं सभी अध्यापक,अध्यापिकाओं ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाऐ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *