ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हालत गंभीर हो गई,घटना को जानकारी जीआरपी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को
सामुदायिक केंद्र नवाबगंज लेकर गए वहां पर तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर फर्रुखाबाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
मुनेश पुत्र रतिराम निवासी देवपुरा मैनपुरी शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया।
घायल युवक को जीआरपी पुलिस वालों ने डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जानकारी के अनुसार, मुनेश के घायल होने की जानकारी परिजनों को अभी तक नहीं हुई है,ट्रेन की चपेट में आने से मुनेश का एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया है
जीआरपी द्वारा भर्ती कराया गया मरीज़ ही तड़प रहा है जिसकी हापत देखने वाला कोई नहीं है।