ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रूटौल बिजली उपकेंद्र पर ठेके के 57 वर्करों की बहाली और वेतन भुगतान की फिर मांग उठाई गई।
रूटौल गांव स्थित बिजली उप केंद्र पर शनिवार को बिजली विभाग के ठेके के शमशाबाद, हजियापुर कंपिल समेत 13 उपकेंद्र के कर्मचारियों ने फिर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कायमगंज डिवीजन में कुल 201 वर्कर कार्यरत हैं, लेकिन हाल ही में कम्पनी द्वारा 57 कर्मचारियों को अचानक कार्य से हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन भी अब तक नहीं मिला है, जबकि उन्होंने पूरे माह कार्य किया है और वर्तमान में भी कार्यरत माने जा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे वर्करों ने मांग की कि सभी हटाए गए कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाए और उनका बकाया वेतन भुगतान किया जाए।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि 57 लोगों के हटने के बाद कार्यबल की संख्या कम हो गई है, जबकि गर्मियों में बिजली फाल्ट की संख्या अधिक हो जाती है। ऐसे में कम स्टाफ के साथ उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या का प्रबंधन करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने उन्होंने जीवन नौकरी में गुजार दिया। किसी को 22 साल जो गए तो किसी को 15 साल तो किसी को 10 साल जो गए।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी एक्सईएन को भी दे दी गई है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।