ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । प्रधान बसई मौहम्मदपुर की प्रधान निहारिका वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय फिरोजाबाद के सभाकक्ष में मंगलवार को पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर का 300वां जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें, साथ ही वक्ताओं में, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, लेखाधिकारी (जिला पंचायत), जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत हाथवंत, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए लोक माता रानी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन इतिहास, उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणिंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लोक माता अहिल्या बाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीनारायण यादव ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की संघर्षशील गाथा पर प्रकाश डालते हुए इन्हें, नारीशक्ति का प्रेरणा श्रोत बताया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीनारायण यादव के साथ-साथ ग्राम पंचायत सरगंवा से पप्पू सिंह, ग्राम पंचायत गाजीपुर से आशीष कुमार, ग्राम पंचायत खेड़ा गनेशपुर से धर्मेन्द्र कुशवाह, ग्राम पंचायत लालई से जीवन सिंह सहित समस्त विकास खण्डों से आए हुए प्रधानगण उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *