ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को कौशल्या नगर पुलिया, रहना नाले पर राजयोग आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें, जनसामान्य को स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान, बीके शिवकुमार, रामशंकर, लक्ष्मी नारायण, नरेन्द्र कुमार,रेखा तिवारी व अन्य ब्रह्मा कुमार और ब्रह्मा कुमारी बहनों ने आयोजित प्रदर्शनी में हम कौन हैं, कहां से आए, कहां जाना है; परमात्मा कौन, परमात्मा कहां रहते हैं और उनसे हमारा सम्बन्ध क्या है, पाप क्या है, पुण्य क्या है इत्यादि के अलावा जीवन सुख, शांति, ज्ञान, प्रेम, शक्ति, पवित्रता, उत्साह, उमंग से युक्त रहते हुए तनाव मुक्त जीवन की प्राप्ति के लिए सहज राजयोग अपनाने के प्रति जागरूक किया।
बताते चलें कि, विगत 15 दिनों से यह प्रदर्शनी अब तक, गांधी पार्क, अटल पार्क, जलदेवी मंदिर सुहाग नगर, रहना रोड, बिहारी नगर पुलिया, मथुरा नगर पुलिया सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में आयोजित की जा चुकी है और आगामी 15 दिवस तक शहर के अन्य शेष हिस्सों में आयोजित की जाएगी।