ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। श्री पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर समिति लेबर कॉलोनी के महंत रमेश आनंद गिरि के सानिध्य में थाना लाइनपार प्रभारी राजेश कुमार पांडे का शाॅल उड़ाकर एवं माला पहनकर सम्मान किया। समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी से मांग की लेबर कॉलोनी में जो रेलवे का पुल बना है, उसके ऊपर रात्रि के समय पुलिस पिकेट लगाई जाए, कोई अप्रिय घटना ना हो सके। लेबर कॉलोनी में स्थित तीनों पार्कों में शाम के समय बैठते हैं, जो नशा आदि करते हैं उन्हें रोका जाए। महिलाएं शाम के समय पार्कों में आराम से घूम सकें।पीस कमेटी का पुनर्गठन किया जाए। स्वागत करने वालों में पंकज भारद्वाज, रणजीत सिंह, मधुरिमा वशिष्ठ, रिचा दीक्षित, पायल मित्तल आदि उपस्थित रहे।