×

हिन्दू जागरण मंच ने फूंका विघुत विभाग के जेई का पुतला, दी आंदोलन की चेतावनी


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
हिन्दू जागरण मंच ने विघुत विभाग के जेई का पुतला फूंक ऱोष व्यक्त किया। 24 घंटे में विघुत व्यवस्था सुचारू न होने पर हिजामं ने आंदोलन की चेतावनी दी ।
शुक्रवार को सब्जी मंडी जवाहरगंज स्थित हिन्दू जागरण मंच के कार्यालय में हिजमा नेता प्रदीप सक्सेना की अध्यक्षता में ध्वस्त हुई विघुत व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कहा गया कि पिछले 60 घंटो से नगर व आसपास के क्षेत्र में विघुत व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। जिससे आम जनमानस में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी फोन नहीं उठाते है इससे उनकी लापरवाही नजर आती है। सरकार का आदेश है कि नगर व ग्रामीण इलाको में 20 घंटे बिजली जी जाए। लेकिन विघुत विभाग के कर्मचारी सरकार की आदेशों धज्जियां उडा रहे है। अगले 24 घंटे में बिजली व्यवस्था सुचारू रुप से चालू नहीं हुई तो हिजामं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की है। इसके बाद पदाधिकारियों में नगर के मुख्य चौराहे पर विघुत विभाग के जेई का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया। इस दौरान अनूप चौबे, दिलीप कौशल, सनी शर्मा, शिवमंगल कौशल, जय सक्सेना, जयवीर शाक्य, सुनील शर्मा, शानू सक्सेना व अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed