×

बडौत के बावली गाँव के रेलवे अण्डरपास के पास मिला अज्ञात महिला का शव

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / तहसील बडौत/ बडौत थाना क्षेत्र के बावली गाँव के पास रेलवे अण्डरपास के पास रेल लाइन पर अज्ञात महिला का शव मिला है शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने असपास के लोगों से शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी यदि अज्ञात महिला के शव के संबंध में अगर किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी मिले तो इस मोबाईल नंबर 9454402961 पर सुचित करने की कृपा करें बडौत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी

Previous post

भयंकर बारिश के चलते कई कार्य बाधित सरकारी कर्मचारीयो,स्कूली बच्चों,अध्यापकों आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

Next post

हिन्दू जागरण मंच ने फूंका विघुत विभाग के जेई का पुतला, दी आंदोलन की चेतावनी

Post Comment

You May Have Missed