×

बरसात में भरभरा कर गिरे कई मकान, दिवार मचा हाहाकार


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
तीन दिन से लगातार हो रही बरसात में कई घर व दीवारें भरभराकर गिर गई है। एक परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। हालांकि कोई भारी नुकसान नही हुआ।
क्षेत्र के गांव त्योरखास निवासी पिंकी बच्चों के साथ घर में के आंगन में सो रही थी। बरसात के कारण कमरे की दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी। जिससे परिजन बाल बाल बच गए। कमरे में रखा गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। इसी गांव निवासी हसीना बेगम का मकान गिर गया। जिससे ग्रहस्थी का सामान दब गया। बरखेड़ा निवासी अनोखेलाल की दीवार , राकेश के घर में पड़ी झोपडी , राशीदपुर निवासी शिवचरन के घर की दीवार , उत्मान नगर निवासी जगदीश पाल की कमरे की छत ,लुखड़ापुर निवासी करन सिंह का का कच्चा मकान गिर गया। मकान में भूसा भरा हुआ था। कटिया निवासी अली अहमद अब्बासी का मकान के दीवार गिर गयी। मुख्य मार्ग पर मंलव गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। पीड़ितों ने हल्का लेखपाल को मामले की सूचना दी।

Previous post

नगर में धूम धाम से निकाली गई गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा, भक्तों ने फोड़ी मटकी

Next post

विघुत व्यवस्था हुई ध्वस्त, नगर व आसपास इलाको में मचा हाहाकार, समय रहते नहीं करबाता है विद्युत विभाग पेड़ों की छटाई

Post Comment

You May Have Missed