ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जनपद के प्रतिष्ठित सीएल जैन महाविद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष सेठ महावीर जैन, पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव, दिव्यांश जैन तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन की अध्यक्षता में रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला परिचर अमर सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति तथा प्राचार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर, महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश यादव, उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि जिंदल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर हेमलता ने स्मृति चिन्ह देकर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने शॉल ओढाकर व उपहार भेंट कर अमर सिंह का स्वागत – सम्मान किया। इस दौरान महाविद्यालय के अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं प्राचार्य वैभव जैन सहित प्रोफेसर जी सी यादव, डॉक्टर सर्वेश यादव, डॉक्टर रश्मि जिंदल, डॉक्टर हेमलता यादव, डॉक्टर संजय सिंह, पूरन सिंह व अन्य ने उनके सेवा काल के 40 साल पूर्ण होने पर उनके साथ बिताई गई स्मृतियों तथा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण यादव ने किया।