ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फ़िरोज़ाबाद-
भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की मनमानी और कई कई घंटे तक अघोषित विद्युत कटौती से परेशान जनता की समस्याओं को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एम डी आगरा से फोन पर बात कर एवं पत्र लिखकर अवगत कराया और समाधान की मांग की है
उन्होंने कहा फिरोजाबाद के एस एन,पुरुषोत्तम बिहार फीडर सहित ज्यादातर फीडर से कई कई घंटे तक अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है दिन में कई कई बार और रात में बिजली चली जाती है इस भीषण गर्मी में आम जनता का रात में सोना भी मुश्किल हो रहा है बच्चे बुजुर्ग सब परेशान है
बिजली कटौती एवं अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर 1912 पर जब उपभोक्ता शिकायत करते हैं तो नहीं होता समय से समाधान निस्तारण करने में कई दिन लगाए जा रहे है जब अधिकारियों को फोन करो तो वह फोन नही उठाते ऐसी शिकायतें मिल रही है
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जिस प्रकार समय से जनता से बिल का भुगतान लिया जा रहा है यदि बिल का भुगतान दो चार दिन भी लेट हो जाए तो कनेक्शन काट दिए जाते हैं या ब्याज सहित वसूली की जाती है और जब सेवाएं देने का नंबर आता है तो विद्युत विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ने हुए नजर आते है यह दौहरा रवैया नही चलेगा
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी जनप्रतिनिधि अपने निजी विकास में लगे हुए हैं और जनता की समस्याओं के निदान के लिए नदारत नजर आते हैं।