×

जमीन बटबारे को लेकर मां से हुआ विवाद,युवक ने पीया कीटनाशक, हालत गंभीर


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहल्ला नोनियमगंज में मां से जमीनी बटबारे को लेकर युवक ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर।
नगर के मोहल्ला नोनियमगंज निवासी रनवीर उर्फ मुन्ना ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आनन फानन में सीएचसी लेकर आए। जहां रनवीर की मां सरला देवी ने बताया कि सुबह से ही रनवीर जमीन के हिस्सा बटबारे को लेकर विवाद कर रहा था और उसने जमीन के कागज भी चुरा लिए थे। जिसपर उसने डॉयल 112 को फोन कर दिया। पुलिस ने मां बेटे का समझौता करा दिया। घर पर रनवीर ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। इधर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed