गंगा मे लगाई छलांग 16 घंटे बाद मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/ad-1-1024x1024.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-17-at-6.01.24-PM-1024x768.jpeg)
कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहल्ला मांझगांव निवासी एक युवक ने सोमवार की शाम गंगा में छलांग लगा थी। मंगलवार को पुलिस ने गोताखोर की मदद से 16 घण्टे के बाद शव का बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व निवासी बालकराम का 27 बर्षीय पुत्र दुर्वेश ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार देर रात दुर्वेश पत्नी राखी से सवारियां छोड़कर आने की बात कह घर से निकल आया। कुछ समय बाद युवक गांव राईपुर चिनहटपुर के निकट पुलिया पर ईरिक्शा से पहुंचा। उसने ई रिक्शा को पुलिया पर खड़ा कर बूढ़ी गंगा में कूद गया। पुलिया पर बैठे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की। स्वजनों ने ई रिक्शा को देखकर युवक की शिनाख्त की। मंगलवार सुबह ग्यारह बजे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मश्क्कत के बाद शव 16 घंटे द खोज निकाला। युवक क मौत की सूनचा पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक दो बर्षीय पुत्र वशु है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन मौत का कारण स्पष्ट नही कर सके।
Post Comment