50 वर्ष से गुजारा कर रहे 130 लोगों के घर गिरने का मीला नोटिस पीड़ितों ने डीएम से लगाई गुहार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/ad-1-1024x1024.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफ
बहराइच फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार मैं 50 वर्षों से लगभग निवास कर रहे 130 लोगों के घर गिराने क मिला नोटिस जिस पर सभी परिवार लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार ।पीड़ितों ने कहा कि हम लोग भूमिहीन हैं इसकी जांच भी कराई जाए और हम लोगों को आवासीय पत्ता दिया जाए ताकि हम लोग अपना आवास बना सकें इतनी जल्दी अगर मकान गिर गया हम सब का तो कहां जाएंगे छोटे-छोटे बच्चे लेकर ना तो हम लोगों के पास जमीन है और ना ही कमाई का कोई स्रोत मेहनत मजदूरी करके करते हैं जीवन यापन कैसरगंज विधायक आनंद यादव ने अधिकारियों से बात की अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। जिन-जिन लोगों को मिली है नोटिस उनके आंखों से बहते हुए आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जब से मिली है नोटिस किसी-किसी घर में खाना भी नहीं बनता पीड़ित परिवारों का दर्द किस से करें बयान अगर इन पीड़ित परिवारों को कुछ समय मिल जाता है तो अपनी घर गृहस्ती का सामान सेमट सकेंगे
Post Comment