एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सवा तीन लाख रुपये कीमत का गांजा सहित गैंग के दो तस्करों को किया गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। अपराधियों और अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के चलते कन्नौज सर्विलांस टीम, एसओजी टीम और कन्नौज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी। ईदगाह से पनवारा मार्ग पर उपरोक्त पुलिस टीमों की चेकिंग अभियान चलाये जाने के दौरान मादक पदार्थ गांजा तस्कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक कार, नकदी और 28 किलो गांजा मादक पदार्थ जिसकी कीमत करीब सवा तीन लाख रुपये आंकी गई है, बरामद हुई है।
पकड़े गये सदस्यों के नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह 50 वर्ष निवासी जोगनीपुर्वा थाना इंदरगढ़, और बदन सिंह यादव पुत्र रामसिंह 60 वर्ष निवासी मंगलीपुरवा रुदौली कोतवाली कन्नौज हैं।
पूंछताछ पर पकड़े गये लोगों ने बताया कि, वह उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से 3 से 4 हजार रुपये किलों गांजा लाते हैं और यहां आकर 12 से 14 हजार रुपये किलो फुटकर में बेंच देते हैं।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से पुलिस ने उपरोक्त मादक पदार्थ सहित एक मारुति सुजकी कार,15 हजार रुपये की नकदी, दो फोन भी बरामद किये हैं। पकड़े गये दोनों को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है। दोनों का अपराधिक रिकॉर्ड भी मिलने के बाद पुलिस आगे की जांच पड़ताल में लग गई है।
एसओजी प्रभारी कमल भाटी, सर्विलांस प्रभारी प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे को पुलिस टीम के साथ उपरोक्त सफलता पर पुलिस कप्तान ने बधाई दी है।
Post Comment