ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कृषि विज्ञान केंद्र पर पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का विमोचन एवं खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कृषकों ने प्रधान मंत्री द्वारा किसानों को पीएम किसान निधि की 20 वीं किस्त का विमोचन किया गया तथा कृषि को समृद्ध बनाने के लिए सरकार के प्रयासों और किसानों की उपलब्धियों की चर्चा की गई। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ वी0 के0 कनौजिया एवं वैज्ञानिक डॉ सी0के0 राय, डॉ सुशील कुमार, डॉ अमर सिंह एवं अमरेंद्र यादव ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के उपरांत केंद्र के अध्यक्ष डॉ वी0के0 कनौजिया ने किसान भाइयो को खरीफ फसलों की उत्पादन तकनीक एवं जल शक्ति अभियान पर किसान भाइयो को जागरूक किया । केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने किसान भाइयो को खरीफ प्याज़ एवं धनिया की उत्पादन तकनीक एवं पौध रोपण पर विस्तार से जानकारी दी तथा केंद्र के पशु पालन वैज्ञानिक डॉ0 सी0के0 राय ने पशु पालन पर विस्तार से जानकारी दी प्रसार वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार ने खरीफ फसलों पर जागरूक किया मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने मौसम की जानकारी दी l इस कार्यक्रम मे विभिन्न ग्रामो डिगसरा, जलालाबाद, पचपुखरा, सियरमऊ, टिकैयापुरवा, ललई पूरवा बहेलियन पुरवा इत्यादि ग्रामों के 103 कृषको ने प्रतिभाग किया l

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *