अपने बच्चो को जरूर पढ़ाओ चाहे एक वक्त का फाका क्यो न करना पड़े- सज्जादानशीन मुशीर अहमद क़ादरी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
हर माह की तरह इस माह भी मुर्शीदी व मौलाई सरकार सैयिदना हज़रत बाबा जूही शाह रहमतुल्लाह अलैह की 17 वीं शरीफ़ तारीख़ आज शनिवार को 18 जनवरी 2025 बमुताबिक़ 17 रजब 1446 हिजरी दिन सनीचर शाम 4:30 बजे मुनक़्क़िद की गई। जिसमें सज्जादानशीन मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी ने कहा की दरगाहे हमेशा से मिल जुल कर साथ रहने पर जोर देती रही है साथ ही कहा की अपने बच्चो को जरूर पढ़ाओ चाहे एक वक्त का फाका क्यो न करना पड़े। हम सबको मिल जुल कर मुल्क की तरक्की और खुशहाली के बारे में सोचना है जब मुल्क तरक्की करता है तो हमारी तरक्की और खुशहाली अपने आप ही जाती है इस लिए हम सबको मोहब्बत के साथ रहकर इल्म पर ध्यान देना है। फतिहा के बाद दुआ की गई और लंगर तकसीम किया गया इस मौके पर सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी, मुफ़्ती मुनीर अहमद,नूरी हाफ़िज़,आज़म साहब, नात ख़्वांह आक़िल ख़ान, मंसूर ख़ान, जमाल अली, आदिल अमान,बबलू भाई, मसूद खान, डा०आदित्य रतन,हरिओम,आमिर हुसैन,शानू,तौहीद,तारिक,हमज़ा खा, ख़लील,शमशाद,सनी बाथम,जमील भाई,प्यारे ख़ान,जावेद खान,जुनैद ख़ान,एड०राहुल सागर,एड०जव्वाद खान, भाजपा नेता डा० अरशद मंसूरी,आसिफ़ मंसूरी,धनेश गौड़,अजमेरी भाई, ज़मीर अहमद,पप्पन,कदीर अहमद,नोमान,हसीब,आसिफ नेता राजा अक़ील ख़ान आदि शामिल रहे।
Post Comment