गांव महेशपुरा में देसी बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची, बम कब्जे में लिया
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/ad-1-1024x1024.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: के ग्राम महेशपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर खेत के समीप देसी गोला बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देसी बम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने फटे हुए देसी बम को कब्जे में ले लिया है औ मामले की जांच शुरू कर दी है। बम मिलने की सूचना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची
बता दे कि बाजपुर के ग्राम महेशपुर निवासी लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर खेत के समीप एक देसी गोला बम दिखाई दिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने फटे हुए देसी गोला बम को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा उसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि इसे जानवरों को मारने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने देसी बम को कब्जे में ले लिया।
इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने
बताया कि देसी बम होने की सूचना पर पुलिस
मौके पर पहुंची थी। जहां पुलिस ने फटे हुए देसी
गोला बम को कब्जे में ले लिया है और इसकी
जांच की जाएगी की आखिर यह आया कहा से
है। उन्होंने कहा कि संभवतः यह फटा हुआ
देसु गोला बम किसी ट्रक के टायर में फसकर आया
होगा। जिसका पता लगाया जाएगा।
Post Comment