सैकड़ो गांव में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी शोपीस: 8 साल से बौंडी गांव के नल तक नहीं पहुंच रहा पानी, ग्रामीण हो रहे परेशान
ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद
बहराइच फखरपुर इलाके में शासन की ओर से चलाई गई हर घर नल योजना पूरी तरह धरातल पर उतरती नहीं दिख रही है। ऐसे ही नजर। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के बौंडी कोदही धरमापुर नन्दवल सहाबापुर गांधीगंज मंसूरपुरवा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश शासन की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर। गांव में बोरिंग कर पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया। 8 साल पूर्व पानी टंकी बनकर तैयार हुआ। जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के उदास चिंता के चलते।गांव के ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा सकी। ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर है. ग्रामीण जैसे तैसे हैंडपंप का उपयोग कर जलापूर्ति करने के लिए विवश है. परंतु यहां के लोगों की समस्या की ओर जल निगम के अधिकारी तो दूर की बात है जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Post Comment