×

बिना परमिट कट रहे नीम के हरे-भरे पेड़ लकड़ी माफियाओं के आगे लाचार बने वन विभाग के अधिकारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद

बहराइच लालपुर सरईया कुट्टी पर अवैध पेड़ों की हुई जमकर कटन. दिनदहाड़े लकड़कट्टों ने काट डाले हरे भरे आधा दर्जन नीम के पेड़ लकड़ी माफियाओं के आगे सरकारी तंत्र लाचार.दिनदहाड़े चलता रहा अवैध कटान , वन विभाग जान कर भी बना रहा अंजान.ड्यूटी पर आराम फरमाते वन विभाग के कर्मचारी, दिनदहाड़े पेड़ काटने का सिलसिला लगातार क्षेत्र में जारी स्थानिक ग्रामीणों ने लगाया वन विभाग पर मोटी रकम लेकर अवैध पेड़ काटने का आरोप बीते दिनों बरगदिहा में आम के अवैध पेड़ काटने के मामले में अब तक नहीं हुआ खुलासा.वन विभाग के कार्यशैली पर उठ रहे हजारों सवाल.सवालों के जवाब देने में नाकाम साबित हो रहे वन विभाग के कर्मचारी.बहराइच के तेज तर्रार डीएफओ साहब के आंख में धूल झोंककर करवा रहे हैं अवैध कटान नानपारा वन क्षेत्र के लालपुर सरईया बरगदिहा का मामला।

Post Comment

You May Have Missed