ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्यामनगर निवासी 50 वर्षीय मुकेश गिहार की शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुकेश गिहार पुत्र दुलारे गिहार गांव-गांव फेरी लगाकर चारपाई और सिलपटी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार को वह फेरी लगाकर अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि शिवरही मठ के पास चौराहे पर अचानक एक वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी विक्की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और 11 हजार वोल्ट के बिजली के पोल से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *