ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बिनौली/ भाजपा विधायक योगेश धामा शनिवार को बिनौली गांव पहुंचे जहां उन्होंने प्रिंस व आदित्य धामा के स्वजन से मिलकर दुख साझा किया इस दौरान उन्होंने इस हादसे को ह्रदय विदारक बताया सिरसली गांव में जाकर उन्होंने सचिन के परिवार के सदस्यों को भी सांत्वना दीं इसके आलावा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, डा. कुलप्रकाश, मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष जय कुमार जाटव, जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, राजू तोमर सिरसली, किनौनी शुगर मिल महाप्रबंधक जयवीर सिंह आदि भी सांत्वना देने पहुंचे।