ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया 15 जुलाई।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और संचालन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुस्तकालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था, बैठने के लिए पर्याप्त और सुव्यवस्थित स्थान, साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था तथा भवन की रंगाई-पुताई जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने को कहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुस्तकालय जनसामान्य के अध्ययन का केंद्र होता है, इसलिए वहां बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुस्तकालय में नियमित देखरेख सुनिश्चित की जाए और उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए जाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय स्टाफ से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।